सोते समय मुंह से लार बहने से पाएं छुटकारा अपनाएं ये उपाय
हम जब भी सोकर उठते हैं तो अधिकांशतः हमारे बिस्तर पर लार गिरा होता है क्योंकि जागते समय की तुलना में सोते समय लार का निर्माण अधिक होता है। लार बनने के बहुत से कारण हो सकते हैं। खाने-पीने की चीजों से एलर्जी होना पर या कुछ दवाओं की वजह से भी अधिक लार का निर्माण होना।
तो आइए जानते हैं सोते समय लार बहने के वजह
डर के वजह से भी बहती है लार
कुछ लोगों सोते समय सपने देखते है जिसके कारण अधिकतर लोग डर जाते हैं। जिस वजह से उनके मुंह से लार बहने लगती है। युवाओं में साइकोपैथोलॉजिकल कारण से ये समस्या होती है। ऐसा उनके भावनात्मक तनाव में होने के कारण, या एल्कोहल लेने के कारण भी होता है।
टोंसिलाइटिस
गले के पीछे मौजूद टोंसिल्स ग्लैंडस होते है, जिनमें सूजन आ जाने से टोंसिलाइटिस हो सकता है। सूजन के वजह से गले का रास्ता छोटा हो जाता है, जिसमें लार गले से उतर नहीं पाती है और मुंह से बहने लगती है।
लार बहने की समस्या से निजात पाने के उपायः
- दो से तीन तुलसी के पत्तों को चबाएं और फिर थोड़ा सा पानी पी लें।
- फिटकरी को पानी में मिलाकर कुल्ला करें।दालचीनी की चाय का सेवन करें।
- आंवला पाउडर इस्तमाल करें। खाना खाने के तुरंत बाद गुनगुने पानी के साथ आंवला पाउडर खाने से आराम मिलता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :