गौतम गंभीर ने कप्तान कोहली के इस फैसले को बताया सबसे बड़ी ‘रणनीतिक चूक’, जरुर देखें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में लगातार दो हार का सामना करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपनी निराशा जाहिर की है। गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मैदान पर क्या करना चाहते हैं किसी को समझ नहीं आ रहा है।

गौतम गंभीर को लगता है कि दोनों टीमों के बीच अभी तक अंतर यही था कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने पहले 2 वनडे में अपने सबसे सफल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का इस्तेमाल बखूबी किया। गंभीर ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के ‘मैच डे हिंदी’ में कहा, ”मुझे यह समझने में मुश्किल हो रही है कि अगर आपके पास जसप्रीत बुमराह जैसी काबिलियत का गेंदबाज है तो आपने उसे शुरूआत में केवल 2 ही ओवर दिए। यह रणनीतिक भूल ही नहीं बल्कि ‘बहुत बड़ी गलती’ है।”

उन्होंने कहा, ”मैं बुमराह और मोहम्मद शमी के पांच-पांच ओवर के स्पैल की उम्मीद कर रहा था ताकि वे विकेट हासिल करने की कोशिश करते। इसलिए मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई भी कप्तान ऐसा होगा जो नई गेंद से जसप्रीत बुमराह को 2 ओवर देगा।”ऑस्ट्रेलिया के 3 शीर्ष बल्लेबाज एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और गौतम गंभीर को लगता है कि अगर किसी गेंदबाज के पास इन तीनों को आउट करने का मौका था तो यह बुमराह के पास ही था।

Related Articles

Back to top button