अजीबोगरीब : अगर दहेज में नहीं दिये जहरीले सांप तो बेटी के साथ…
हर मां-बाप अपनी बेटी की शादी में उसकी सुख-सुविधा के लिए दहेज के रूप में घर का सामान देते हैं। वैसे तो देहज लेना और देना दोनों ही कानूनी अपराध है, लेकिन आज हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां दहेज की प्रथा को जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां दूल्हे को देहज में कुछ ऐसा दिया जाता है, जो न केवल खतरनाक है, बल्कि जिसका नाम सुनते ही आपके पैर तले जमीन खिसक जाएगी।
जी हां, देश में एक ऐसी जगह है, जहां दहेज में दूल्हे को सांप दिये जाते हैं। अब आप ये सोच रहे होगें कि ये सच है या नहीं, तो हम आपको बता दें कि ये सौ फीसदी सच है। एक विशेष समुदाय के लोग इस प्रथा का पालन करते हैं। मध्य प्रदेश में गौरिया समुदाय के लोग इस परंपरा को सदियों से करते आ रहे हैं। आपको बता दें कि यहां की जनजाति के लोग अपनी बेटी की शादी करने के बाद दामाद को दहेज के रूप में 21 जहरीले सांप देते हैं। वहीं कहा जाता है कि जो लोग अपनी बेटी को शादी में सांप नहीं दे पाते हैं, तो बेटी के साथ जुड़ा रिश्ता टूट जाता है।
यह भी पढ़ें : अगर आपको भी दिखाई देते हैं ये सपने, तो समझ लीजिये होने वाली है रुपयों की बारिश
मिली जानकारी के अनुसार, बेटी की शादी तय होते ही पिता दहेज देने के लिए सांप पकड़ना शुरू कर देता हैं। देहज के लिए पकड़े गए इन सापों में गेंहुअन जैसे जहरीले सांप ज्यादा मात्रा में दिए जाते हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती है शादी में घर के बच्चें भी इन जहरीले सांपों के साथ खेलते नजर आते हैं।
दरअसल, इस समुदाय के लोगों का मुख्य पेशा सांप पकड़ना है। ये लोग सांप दिखाकर पैसा कमाते हैं। इस रिवाज का पालन करते हुए इस समुदाय के लोग अपने दामाद को देहज में सांप देते हैं, ताकि वो इसके जरिए पैसे कमा सके।
साभार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :