शामली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पुत्र गौरव टिकैत का ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया।
जनपद शामली के गांव चौदाहेडी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत का ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया।
शामली जनपद के गांव चौदाहेडी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत का ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस समारोह में बत्तीसा खाप के चौधरी सूरजमल के पुत्र चौधरी शोकीइंदर सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल राव वारिस के साथ भारतीय किसान यूनियन के सभी बड़े और छोटे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार रखते हुए एक सुर में वचनबद्धता दिखाते हुए कहा की दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन को जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान जाती तब तक जारी रखेंगे साथ ही उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महासभा में ज्यादा से ज्यादा किसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि सभी जाति व धर्मों के लोगों को एक साथ जुड़ने की जरूरत है।
इसी बीच चौधरी चरण सिंह अमर रहे व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे के नारे गूंजते रहे। गौरव टिकैत ने कहा कि बीजेपी सरकार कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर काम कर रही है और आने वाले समय में किसानों की जमीन के ऊपर कब्जा करने की फिराक में है लेकिन किसान अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा और सरकार जब तक तीन काले कानून वापस नहीं लेती और एमएससी पर कानून नहीं बनाती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
बाइट: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत
रिपोर्ट: लोकेंद्र कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :