मथुरा : गौ रक्षक दल ने गौ मांस ले जा रही दो गाड़ियों को घेरा, पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

आगरा से मथुरा लाए जा रहे अवैध रूप से गोकशी को लेकर बीती रात दो गाड़ियां आगरा से मथुरा आई। मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षक के दल हुए सक्रिय

थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या मैदान में गौ रक्षा दल और गौ सेवा मिशन वृंदावन , अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा और राष्ट्रीय हिंदू युवा संघ मथुरा ने गोमांस की गाड़ी पकड़ी। युवा गौ रक्षक दल ने थाना गोविंद नगर का घेराव किया। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

गौरतलब है कि आगरा से मथुरा लाए जा रहे अवैध रूप से गोकशी को लेकर बीती रात दो गाड़ियां आगरा से मथुरा आई। मुखबिर की सूचना पर गौ रक्षक के दल सक्रिय हुए और चारों तरफ से गाड़ियों को गौ रक्षक दल ने घेर लिया। जिसमें एक गाड़ी को महाविद्या कालोनी में कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। तो दूसरी गाड़ी वहां से भागने में सफल रही जिसको लेकर पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही है।

गुस्साए गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ गोविंद नगर थाने का घेराव किया। सभी गौ रक्षक दल एवं हिंदू महासभा एवं गौ सेवा मिशन वृंदावन के दर्जनों कार्यकर्ता थाना गोविंद नगर पहुंचे जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। यही नहीं गोसेवा रक्षक दल ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया। नाका बंदी होने के बावजूद भी गोकशी की घटनाएं लगातार की जा रही है सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे ब्रज क्षेत्र में पूर्णता मांस अंडे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है परंतु पुलिस की मिलीभगत से आज भी गोकशी का गोरखधंधा पनप रहा है। इसको लेकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे गौ रक्षक दलों ने थाना गोविंद नगर का किया घेराव इस विषय में गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने दी जानकारी।

रिपोर्टर अमित शर्मा

Related Articles

Back to top button