सोनभद्र :  विकास खण्ड मे लगा गरीब कल्याण योजना मेला , लाभार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

मेले में सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो को जन जन तक पहुचाने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी ।

चोपन सोनभद्र शनिवार को स्थानीय विकास खंड परिसर में गरीब कल्याण योजना के तहत मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती लीला देवी एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा तथा डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी द्वारा सर्वप्रथम द्वीप जलाकर मेले का शुभारंभ किया गया| कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने किया|

मेले में सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यो को जन जन तक पहुचाने के लिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, आयोजन स्थल पर योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने की व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी ।

प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से जन आरोग्य मेले का आयोजन, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण, (कोविड टीकाकरण के साथ अन्य टीकाकरण) इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण, कृषि यंत्रों का वितरण, किसान पेंशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन किसानों का खाता या आधार नंबर गलत अंकन है |

उसे सही करना, पूर्ति विभाग द्वारा उज्जवला योजना -2 के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत पात्र परिवारों को राशन कार्ड तथा खाद्य सामग्री का वितरण, सोशल सेक्टर अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा वृद्धावस्था, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन, सामूहिक/व्यक्तिगत विवाह, कन्या सुमंगला योजना, कृत्रिम अंग का वितरण, दुकान निर्माण व अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी, सभी प्रकार के ऋण वितरण योजना के बारे में सभी विभागों द्वारा योजना के बारे में जानकारी दिया गया साथ ही सभी स्टालों पर जा कर मुख्य विकास अधिकारी ने निरिक्षण भी किया  |

वहीं मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा है कि गरीब कल्याण दिवस में अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए एवं व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आम जनमानस को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले और अधिक से अधिक पात्र लाभान्वित हो सकें। इस मौके पर जिनके आवास पूर्ण हो गये थे उनको ताला चाभी दिया गया|

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा

 

Related Articles

Back to top button