‘पद्मावत’ के बाद संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म पर मचा बवाल, मामला पहुंचा कोर्ट
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दोनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
फिल्म ‘गंगूबाई (Gangubai) काठियावाड़ी’ को लेकर आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दोनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
मुंबई की मझगांव अदालत ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर को नोटिस भेजा है। यहीं नहीं, कोर्ट ने इन तीनों को 21 मई को अदालत में हाजिर होने को कहा है।
ये भी पढे़-खाने के स्वाद को नहीं, बल्कि कई शारीरिक समस्याओं को दूर करती है प्याज
कथित रूप से गंगूबाई (Gangubai) के बेटे बाबूजी शाह ने कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज करवाया है। उनका कहना है कि फिल्म में उनकी मां की नकारात्मक छवि को दर्शाया के साथ उनके परिवार को गलत तरीके से पेश किया गया है।
इसे पहले भी वो मुंबई की सिविल कोर्ट में फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं, जिसको लेकर उन्होंने केस भी किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
आपको बता दें कि यह फिल्म गंगूबाई (Gangubai) काठियावाड़ी की जिंदगी पर आधारित है। गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहने वाली थीं, जिसकी वजह से उनका नाम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पड़ गया। गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था।
ये कोई पहली बार नहीं जब संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म विवादों में घिरी हो। इसे पहले भी उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ काफी सुर्खियों में थी, जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :