राकेश पांडेय के इनकाउंटर : पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा….मार दिया मेरे बेटे को…

अब बदमाश राकेश पांडेय के इनकाउंटर पर भी सवाल, पिता ने लगाया आरोप, बाेले-घर से ले जाकर मार दिया

Gangster Rakesh Pandey encounter case लखनऊ : यूपी पुलिस ने राजधानी लखनऊ में चर्चित भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी और इनामी बदमाश राकेश पांडेय उर्फ हनुमान को रविवार सुबह एक एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था।

  • बताया जाता हैै कि मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन चुका था।
  • इस एनकाउंटर के बाद मृतक बदमाश हनुमान पांडेय के आर्मी से रिटायर पिता बालदत्त पांडेय ने यूपी एसटीएफ पर सवाल उठाए।
  • उन्होंनें कहा कि उनके बेटे हनुमान को पुलिस ने लखनऊ स्थित आवास से शनिवार की रात तीन बजे उठाकर ले गई और एनकाउंटर कर दिया।

पूछा कब घोषित हुआ एक लाख का इनाम ?

  • उन्होंने कहा कि उनका बेटा अपनी मां का लखनऊ में इलाज करा रहा था।
  • तथा उन्ही को लेकर आता जाता रहता था।
  • उन्होंने कहा कि उस पर एक लाख का इनाम कब घोषित हुआ?
  • कभी मामला सामने नहीं आया।
  • पिता के अनुसार ज्यादातर केसेज से वह बरी हो गया था और जमानत पर बाहर था।

Gangster Rakesh Pandey encounter case मऊ जनपद की पुलिस को भी थी हनुमान की तलाश :-

  • राकेश पांडेय उर्फ हनुमान की तलाश में मऊ जिले की भी पुलिस लगी थी।
  • इसे लेकर उसके घर पर कई बार कोपागंज थाने की पुलिस ने दबिश दी.
  • लेकिन कोई पता नहीं चल सका था।
  • लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
  • जिले की पुलिस ने कुख्यात हनुमान की पत्नी सरोजलता पांडेय की वर्ष 2005 में अपने पति हनुमान की अपराधिक गतिविधियों को छुपाकर बंदूक का लाइसेंस बनवाने के मामले में दोषी पाते हुये लाइसेंस निरस्त कर हनुमान पांडेय पर भी केस दर्ज किया।
  • इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी।
  • नहीं मिलने पर जिले की पुलिस इनाम घोषित कर दिया गया।

कृष्णानंद राय और मन्ना सिंह हत्याकांड से हुआ कुख्यात:-

  • गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णा नंद और मऊ में ठेकेदार मन्ना सिंह की हत्या में हनुमान पांडेय सुर्खियों में आया।
  • इसके उपर एक दर्जन अपराधिक मुकदमें दर्ज थे।
  • हाल में ही कृष्णानंद हत्याकांड में मुख्तार समेत हनुमान व अन्य कई बरी हो गये थे।
  • मन्ना हत्याकांड में भी बरी हो गया था।
  • लेकिन मन्ना हत्याकांड के मामले में गैगस्टर के तहत केस चल रही थी।
  • ठेकेदार का मुनीम राम सिंह मौर्य व सिपाही सतीश के हत्या का मामला मुख्तार व हनुमान के उपर एमपी व एमएलए कोर्ट में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button