झाँसी : हाइवे पर लूट करने वाला गिरोह पकड़ा, नकदी व असलहा बरामद
औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में पिछले दिनों हुई लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि उनके 2 साथी मौके से भाग निकले।
औद्योगिक क्षेत्र बिजौली में पिछले दिनों हुई लूट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, जबकि उनके 2 साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए रुपए तमंचे तथा अन्य सामान भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के इस विधायक को छह साल के लिए किया निष्कासित, ये वजह आई सामने…
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रहने वाला संजीव लोधी अपने साथी आदेश यादव के साथ समूह का पैसा इकट्ठा कर जा रहा था, तभी रास्ते में हाइवे पर तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनके पास रखे ₹77000 से भी अधिक की राशि लूट ली। पुलिस को तभी से इन बदमाशों की तलाश थी। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवपुरी हाईवे पर स्थित ओवर ब्रिज के निकट से उत्तम, नीरज यादव, विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके साथ दो और साथी थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो मोबाइल फोन, तथा ₹30000 नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट- मदन यादव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :