लखनऊ : ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान NIELIT द्वारा आयोजित ट्रिपल सी की परीक्षा में यूपी एसटीएफ को  बड़ी कामयाबी मिली है। कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

लखनऊ। राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौधोगिकी संस्थान NIELIT द्वारा आयोजित ट्रिपल सी की परीक्षा में यूपी एसटीएफ को  बड़ी कामयाबी मिली है। कोर्स ऑन कम्प्यूटर कांसेप्ट की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ ( Gang busting online exam ) किया है।

13 साल्वर एक्जाम दे रहे थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया

यूपी एसटीएफ ने प्रयागराज में परीक्षा केंद्र चन्द्रकला यूनिवर्सल ,नैनी से साल्वर गिरोह का सरगना और संस्थान का मैनेजर व डायरेक्टर अशोक नौटियाल गिरफ्तार किया है। संस्थान में अभ्यर्थियों की जगह 13 साल्वर एक्जाम दे रहे थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यूपी एसटीएफ कुल सरगना सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक साथ 26 कम्प्यूटर मॉनिटरों पर ऑनलाईन पेपर साल्व करते सभी साल्वर को यूपी एसटीएफ की टीम ने पकड़ा।

संस्थान का डायरेक्टर और गिरोह का सरगना साल्व करा रहा था पेपर

अभ्यर्थियों से 5 – 5 हजार रुपये लेकर संस्थान का डायरेक्टर और गिरोह का सरगना साल्व करा रहा था पेपर।बड़ी मात्रा में कम्प्यूटर, तमाम दस्तावेज, मोबाइल फोन, और 2 लाख से अधिक की नकदी बरामद।29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक हो रही ट्रिपल सी की परीक्षा आयोजित।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button