देश के पहले 5 स्टार रेलवे स्टेशन का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
अधिकारियों के मुताबिक इस रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं मौजूद है। फिर से बनाये गए इस स्टेशन में लोगों को कसीस भी प्रकार की कोई दिक्क्त न आये इसके चलते इसमें आधुनिक हवाई अड्डों की तरह लग्जरी सुविधाएं भी दी गयी हैं
आज पीएम मोदी देश के पहले पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। सारी सुख सुविधाओं से सम्पन गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर एक आलीशान होटल भी बनाया गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक इस रेलवे स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई सुविधाएं मौजूद है। फिर से बनाये गए इस स्टेशन में लोगों को कसीस भी प्रकार की कोई दिक्क्त न आये इसके चलते इसमें आधुनिक हवाई अड्डों की तरह लग्जरी सुविधाएं भी दी गयी हैं
गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बना आलीशान होटल को 5 स्टार रेटिंग दी जा चुकी है। जिसके बाद ये देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन बन गया है। जिसके ऊपर एक 5 स्टार होटल बना हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस स्टेशन को रेलो-पोलिस की तर्ज पर विकसित किया गया है। रेलो-पोलिस का मतलब है एक ऐसा स्टेशन, जहां लोग काम कर सकें, रह सकें और ट्रांसपोर्ट भी इसका एक हिस्सा हो।
बता दे कि polis एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब शहर होता है। गांधीनगर स्टेशन का निर्माण चार साल पहले 2017 में शुरू हुआ था। जोकि अब जाकर तैयार हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल ही इसका उद्घाटन करेंगे।
स्टेशन के ऊपर बना 5 स्टार होटल 7 हजार 400 मीटर स्कवायर में फैला हुआ है। इसे बनाने में करीब 790 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। इस आलीशान होटल में 318 कमरे हैं। वहीं होटल में जाने के लिए स्टेशन से अलग एक एंट्रेंस बनाया गया है। जिसे यात्रा करनी है, वो सीधे स्टेशन जा सकता है और जिसे होटल में जाना है, उसके लिए दूसरा रास्ता है। इस होटल में 32 अलग-अलग थीम की लाइटें, लिफ्ट, आधुनिक टिकट काउंटर और पार्किंग की सुविधा मौजूद है। आप लोगों को जानकर ख़ुशी होगी की देश में अभी 123 रेलवे स्टेशनों पर काम चल रहा है, जिनके ऊपर 50 हजार करोड़ रुपये का खर्च होगा।
होटल के साथ में गांधीनगर रेलवे स्टेशन में भी कई सारी सुविधाएं दी गयी है। जिसमे एक इंटरफेथ प्रार्थना हॉल है, शायद किसी भी रेलवे स्टेशन में ऐसा पहली जगह है। इसके अलावा एलईडी वॉल डिस्प्ले लाउंज के साथ एक आर्ट गैलरी, एक बेबी फीडिंग रूम और एक सेंट्रलाइज्ड एसी वेटिंग हॉल के साथ डबल ऊंचाई वाली लॉबी है। स्टेशन दिव्यांगों के लिए भी अनुकूल है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :