सिद्धार्थनगर : नहीं थम रहा अवैध बालू खनन का खेल

अवैध बालू खनन का खेल जिले में रुकने का नाम नही ले रहा है।यही अवैध बालू खनन होने से नदियों के आस पास के गाँवो में बरसात के समय बाढ़ का खतरा बना रहता है।

अवैध बालू खनन का खेल जिले में रुकने का नाम नही ले रहा है।यही अवैध बालू खनन होने से नदियों के आस पास के गाँवो में बरसात के समय बाढ़ का खतरा बना रहता है। अवैध तरीके से बालू खनन करने वाले माफिया हर वक्त इस अवैध धंधे के फिराक में लगे रहते है।

जिले में बहने वाली बूढ़ी राप्ती,बाणगंगा कूड़ा,,घोंघी नदी का जो हिस्सा मिश्रौलिया,मोहाना, शोहरतगढ़ व लोटन थाना क्षेत्र में पड़ता है वो इन खनन माफियाओ का अड्डा बन गया है वर्तमान समय मे इस नदीयो के कई घाटों पर अवैध तरीके से बालू खनन का काम दिन हो या रात हमेशा जारी है।

इन घाटो पर बालू खनन माफिया सक्रिय है और अनोखे तरीके से बालू खनन का काम कर रहे है।इन घाटों पर पहले बोरो से नदी के तट पर निकाल कर बालू नाव से इकट्ठा किया जाता है और फिर बैलगाड़ी,सायकिल और ट्राली में लोड कर सप्लाई की जाती है।

अवैध बालू खनन करना सम्भव नही है

ट्राली से ये अबैध खनन का बालू 2हजार 5सौ रुपये और बैलगाड़ी से 8सौ रुपये में खुले आम बेचा जाता है।इस अबैध खनन में लिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही न होना कही न कही अबैध बालू खनन को रोकने के लिये जो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी है उनके कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़ा हो रहा है या यूं भी कहा जा सकता है कि बिना इनके मिली भगत के इस तरह से अवैध बालू खनन करना सम्भव नही है।

अवैध बालू खनन का होना वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है और जिले के जिलाधिकारी को इसके बावजूद भी शिकायत का इंतजार।बड़ी बात ये है कि जहां भी इस तरह का अबैध बालू खनन किया जा रहा है इनमें से कभी भी किसी घाट पर अब तक बालू खनन के लिये पट्टा नही किया गया है।

खुले आम हो रहे अबैध बालू खनन पर जिले के जिलाधिकारी का कहना है कि मामले की 3महीने बालू खनन का काम बंद है और कही से अबैध खनन की शिकायत नही मिली है फिर भी दिखवाएंगे। इसको रोकने और कार्यवाही करने के लिए निर्देश भी समय समय पर दिया जाता है और कार्यवाही भी की जा रही है।

बालू का खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले और ही बुलन्द

जिस तरह से स्थानीय पुलिस के मिली भगत से अबैध बालू खनन का खेल बिना किसी भय के होता वीडियो में साफ साफ दिख रहा है और जिलाधिकारी महोदय अभी शिकायत आने और जानकारी होने का इंतजार कर रहे है ऐसे में तो अबैध तरीके से बालू का खनन करने वाले खनन माफियाओं के हौसले और ही बुलन्द होगे।

देखना होगा क्या जिलाधिकारी महोदय अबैध खनन के इस खेल पर अंकुश लगाने में कामयाब होते है या खनन माफिया ऐसे ही अबैध तरीके से नदियों का सीना चीर कर नदियों के आस पास के गाँवो को बाढ़ के मुहाने पर खड़ा करते रहेंगे।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

रिपोर्ट -अंकित कुमार

Related Articles

Back to top button