बलिया में कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह मुश्तैद

लिया में कोविड तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग है । पूरी तरह हैं मुश्तैद  ये पूरे देश मे एक ऐसे खतरनाक वायरस ने तबाही मचा ने के दस्तक दे रहा है

बलिया में कोविड तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग है पूरी तरह हैं मुश्तैद  ये पूरे देश मे एक ऐसे खतरनाक वायरस ने तबाही मचा ने के दस्तक दे रहा है। जिसको भूलना मुश्किल है। लॉक डाउन, फिर संक्रमण होने पर जांच, फिर अयशोलेशन सहित तमाम प्रकार की प्रक्रिया सरकार द्वारा की गई थी। उसी क्रम में फिर अब फिर से कोविड का एक नया स्ट्रेन यू पी के कई जिलों में देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रबंधन कमेटी की बैठक

हालांकि बलिया में कोविड 19 के केस निल हैं ।हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी करने दावा कर रहा है। एक और लोगो को लगातार लापरवाही जारी है, लोग मास्क और सोशल दूरी का बिल्कुल भी पालन नही कर रहे हैं जिससे पिछली बार भी एकाएक कोविड 19 के मामले जिले में बढ़ गए थे जिसके वजह से उस समय अफरा तफरी माहौल बन गया था।

कोविड प्रधंबन की तैयारी

वहीं मण्डलायुक्त और स्वास्थ्य विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है की बलिया में कोविड से निपटने के लिए यहाँ कोविड अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट से लेकर आरटीपीसीआर लैब तक यहाँ मौजूद है।बलिया ने इससे पहले अच्छा काम किया है और आगे की उमीद मण्डलायुक्त विजय कुमार पन्त ने कहा।

Related Articles

Back to top button