ये फल है दुनिया का सबसे महंगा फल, इतनी कीमत में तो आ जाएगी कार
अगर आपको कार की कीमत के बराबर का फल मिले तो आप क्या खरीदेंगे। जाहिर सी बात है कार ही खरीदेंगे।
अगर आपको कार की कीमत के बराबर का फल मिले तो आप क्या खरीदेंगे। जाहिर सी बात है कार ही खरीदेंगे। आपने अब तक सबसे महंगा फल कौन सा खाया है और कितनी कीमत का? अंगूर, आम, तरबूज जैसे फलों की सबसे ज्यादा कीमत क्या सुनी है? शायद वह कीमत हजारों में ही हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसे फल मौजूद हैं जिनकी कीमत लाखों में है।
दुनिया का सबसे माँगा अनानास
यहां हम आपको बता रहे हैं दुनिया के ऐसे ही पांच सबसे महंगे फलों के बारे में। आइए जानते हैं क्या हैं उनके नाम, कितनी है कीमत और कहां होती है इनकी खेती।ये अनानास की एक प्रजाति है जिसकी खेती इंग्लैंड के लॉस्ट गार्डन ऑफ हेलिगन में की जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉस्ट गार्डन में होने वाले अनानास दुनिया में सबसे महंगे होते हैं।
धनतेरस के दिन करें ये उपाय, समाप्त होता है अकाल मृत्यु का भय
इस अनानास को ग्रीनहाउस में उगाया जाता है। इस एक अनानास की कीमत 1600 डॉलर (करीब 1.14 लाख रुपये) होती है।ये आम की एक प्रजाति है। नाम है – टमैगो मैंगो। टमैगो का मतलब होता है ‘एग ऑफ द सन’। दरअसल ये आम एक बड़े अंडे की तरह दिखता है।
तरबूज की कीमत जानकर तरो उड़ जायेंगे होश
इनकी पैदावार जापान में होती है। लेकिन इनकी खेती सिर्फ ऑर्डर मिलने पर ही की जाती है। क्योंकि ये काफी महंगा होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये एक आम करीब 2.14 लाख रुपये में बिक चुका है। ये बेहद खास तरह का तरबूज है, जो काले रंग का होता है। इस तरबूज का औसत वजन करीब 11 किलो होता है।
इस तरबूज की खेती जापान के उत्तर-पूर्व में स्थित आइसलैंड में की जाती है। इसकी कीमत भी लाखों में है।
साल 2008 इस तरबूज की नीलामी की गई थी। तब एक तरबूज 6100 डॉलर में नीलाम हुआ था। अभी के अनुसार इसकी कीमत देखी जाए तो करीब 4.35 लाख रुपये से ज्यादा।एक खास प्रजाति के अंगूर। इनका आकार आमतौर पर मिलने वाले अंगूर से काफी बड़ा होता है।
इनकी खेती की शुरुआत भी जापान के इशिकावा प्रीफेक्चर में की गई थी। वहां पहली बार साल 2008 में ये अंगूर उगाए गए थे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अंगूर के एक गुच्छे की कीमत 910 डॉलर (करीब 65 हजार रुपये) है। खबर आई थी कि 2016 में रूबी रोमन ग्रेप्स की नीलामी की गई थी। तब इसका एक गुच्छा 11,400 डॉलर (करीब 8.14 लाख रुपये) में बिका था।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :