कोरोना महामारी से जारी संघर्ष के बीच डेंगू के साथ वायरल फीवर ले रहा भयावय रूप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 सदस्यीय चिकित्सीय दल फिरोजाबाद पहुंच गया है. इस दल में 10 डॉक्टर और पांच विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं
देश में अभी कोरोना महामारी से जारी संघर्ष के बीच डेंगू के साथ अन्य वायरल फीवर भी जोरों पर है। पश्चिमि उत्तर प्रदेश के मथुरा में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं और फीरोजाबाद में गुरुवार को इसके कारण 12 मौतें दर्ज की गई हैं। मेरठ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. इनमें से 83 केस अभी एक्टिव हैं. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 सदस्यीय चिकित्सीय दल फिरोजाबाद पहुंच गया है.
इस दल में 10 डॉक्टर और पांच विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं. संचारी रोग निदेशक डा.जीएस वाजपेयी के नेतृत्व में लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, बरेली के विशेषज्ञों की टीम गुरुवार से ही फीरोजाबाद में डेरा डाल चुकी है। टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बीमार और बीमारी के बारे में जानकारी ली।
आगरा के एसएन अस्पताल और निजी अस्पतालों में आसपास के जिलों के सैकड़ों मरीज भर्ती हैं। वहीं मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के घर में पहली बार मच्छर के लार्वा पाए जाते हैं, तो हम नोटिस देते हैं. दोबारा पाए जाने पर जुर्माना लगाते हैं और तीसरी बार लार्वा पाए जाने पर केस दर्ज करते हैं.
उत्तर प्रदेश में डेंगू के कारण सबसे खराब हाल फीरोजाबाद का है। यहां हालात भयावह होते जा रहे हैं। गुरुवार को 24 घंटे के दौरान 10 बच्चों और किशोरों सहित 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक बालक ने तो अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं ब्रज में 24 घंटे में 19 रोगियों की मृत्यु हुई है। इन्हें मिलाकर मरने वालों की कुल संख्या 272 हो गई है। उधर, मैनपुरी में तीन, एटा में दो और मथुरा व कासगंज में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इन जिलों में कई मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। आगरा में पहली बार दो रोगियों की बुखार की वजह से मृत्यु हुई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :