लूडो खेलते हुए पाकिस्तानी युवक से हुई दोस्ती, 2 साल के बच्चे को छोड़ पाकिस्तान जाने निकली विवाहिता
धौलपुर जिले से पाकिस्तान के लिए निकली एक विवाहिता को अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से पकड़ कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है।
धौलपुर जिले से पाकिस्तान के लिए निकली एक विवाहिता को अमृतसर पुलिस ने जलियांवाला बाग इलाके से पकड़ कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। ऑनलाइन लूडो के जरिए पाकिस्तान के युवक अली से दोस्ती होने के बाद महिला उससे मिलने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए घर से निकल गई। जहां पाकिस्तान पहुंचने से पहले अमृतसर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
सैपऊ कस्बे की रहने वाली विवाहिता को पकड़ने के बाद अमृतसर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को सूचना दी। अमृतसर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों को पुलिस ने विवाहिता को उनके सुपुर्द कर दिया। अमृतसर पुलिस को दिए गए बयान में विवाहिता ने बताया कि 6 महीने पहले ऑनलाइन वीडियो खेलते हुए उसकी दोस्ती पाकिस्तानी के रहने वाले युवक अली से हो गई। जिसके बाद चैटिंग के दौरान दोनों में व्हाट्सएप से बात होने लगी। पाकिस्तानी युवक ने महिला को मिलने के लिए अटारी बॉर्डर पर बुला लिया।
इसे भी पढ़ें – महाराजगंज में खुलेआम चल रहा है नेपाली व कच्ची दारू का धंधा
पाकिस्तानी युवक ने महिला से कहा कि वह किसी तरह अटारी बॉर्डर तक पहुंच जाए जहां से उसका दोस्त उसे पाकिस्तान ले आएगा। जिसके बाद महिला अपने 2 साल के बच्चों को घर पर छोड़ कर बुधवार दोपहर पाकिस्तान के लिए निकल गई। जहां जलियांवाला बाग पर पहुंचकर महिला अटारी जाने के लिए टेंपो ढूंढने लगी। इसी बीच अमृतसर पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। जहां पूछताछ में महिला ने ऑनलाइन दोस्ती के बाद पाकिस्तानी युवक से मिलने की इच्छा जाहिर की। महिला की इच्छा को सुनकर अमृतसर पुलिस ने उसके ससुराल पक्ष को बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया। जहां से ससुराल पक्ष के लोग महिला को लेकर के लिए रवाना हो गए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :