French Open 2021: बारबोरा क्रेजीकोवा ने रचा इतिहास, महिला सिंगल्स में 2-1 से जीता खिताब

चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा (Barbora Krejcikova) ने रूस की अनस्तेसिया पावलिचेनकोवा को 2-1 से हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 6-1, 2-6, 6-4 से मुकाबले को अपने नाम किया है.

बारबोरा क्रेजीकोवा (Barbora Krejcikova) के कैरियर का सिंगल खिलाड़ी के तौर पर यह 5वां टूर्नामेंट है. पिछले 5 साल में रोलां गैरो (Roland Garros) पर खिताब जीतने वाली वह तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी है.

क्रेजीकोवा ने जीत दर्ज करते ही आंखें मूंद ली और अपनी पूर्व कोच 1998 विम्बलडन चैंपियन याना नोवोत्ना (Jana Novotna) को याद किया जिनका 2017 में कैंसर के कारण निधन हो गया था.

इसके साथ ही उन्हें पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाबी भी मिल गई है. 40 साल बाद चेक गणराज्य की किसी महिला ने यह खिताब जीता है.गौरतलब है कि साल 2007 में अनास्तासिया ने विंबलडन में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश कर ग्रैंड स्लैम में डेब्यू किया था.

Related Articles

Back to top button