French Open 2020: जोकोविच ने हार के बाद नडाल की जमकर की सराहना, कही ये बड़ी बात…
राफेल नडाल ने नोवाक जोकोविच पर हावी होकर रविवार को कोर्ट फिलिप चैटरियर में अपना 13 वां रोलैंड गैरोस खिताब जीता। 33 वर्षीय ने शुरुआत से ही मैच में अपना रास्ता आसान कर लिया और पेरिस की धरती पर अपना वर्ग दिखाया। शीर्षक भाषण के दौरान, राफा ने विनम्रतापूर्वक नोवाक जोकोविच के साथ अपनी प्रतिद्वंद्विता का जश्न मनाया।
जोकोविच ने नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह करार दिया है. जोकोविच ने कहा, “आप जो इस कोर्ट पर कर रहे हैं वो अविश्वसनीय है. अपने पूरे करियर के दौरान आप शानदार खिलाड़ी रहे हैं.”
जोकोविच अपने करियर के 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में थे लेकिन लाल बजरी के बादशाह नडाल ने ऐसा नहीं होने दिया. अगर जोकोविच जीत जाते तो वह ओपन एरा में हर ग्रैंड स्लैम कम के कम दो बार जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते.
जोकोविच ने कहा, “आज आपने मुझे बताया कि आप क्ले कोर्ट के राजा क्यों हो. मैंने यह खुद अनुभव किया है. मेरे लिए यह मैच काफी मुश्किल था, जाहिर सी बात है कि मैं जिस तरह से खेला उससे मैं खुश नहीं हूं, लेकिन मुझे एक बेहतर खिलाड़ी ने हराया है.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :