पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, इमरान खान सरकार को तीखी लगी मिर्ची

पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की ओर से आयोजित तीसरी रैली

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान में इमरान खान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्षी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की ओर से आयोजित तीसरी रैली में आजाद बलूचिस्‍तान देश को बनाने की मांग से पाकिस्‍तान में विवाद पैदा हो गया है। PDM की इस जोरदार रैली में जमियत उलेमा-ए-पाकिस्‍तान के नेता औवैस नूरानी ने आजाद बलूचिस्‍तान बनाए जाने का ऐलान किया। उन्‍होंने कहा कि बलूचिस्‍तान की जनता को लुटेरे और डाकू लूट रहे हैं, हम उसे निजात दिलाएंगे।

आजाद बलूचिस्‍तान देश बनाए जाने के इस ऐलान से इमरान खान सरकार को तीखी मिर्ची लगी है। बलूचिस्‍तान के कठपुतली मुख्‍यमंत्री जाम कमला खान अलयानी ने नूरानी के बयान की निंदा की और कहा कि क्‍या यह पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की रैली है या बीजेपी की? उन्‍होंने कहा क‍ि पीडीएम के नेता बलूचिस्‍तान को एक छोटा प्रांत बनाना बंद करें।

मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्‍तानी सेना और आईएसआई पर निशाना साधते हुए कहा कि बलूचिस्‍तान से लोग गायब हो रहे हैं और इमरान सरकार खामोश बैठी हुई है।

दरअसल, चीन के उपन‍िवेश बनते जा रहे पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में ड्रैगन ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। यह इलाका प्राकृतिक संसाधनों से भरा हुआ है और यहां से खनिज निकालकर पाकिस्‍तान के सेना के प्रभाव वाला पंजाब राज्‍य और ज्‍यादा अमीर होता जा रहा है।

बलूचिस्‍तान को स्‍थानीय लोगों की जमीनी लेकर उसे चीन को दी जा रही हैं और स्‍थानीय लोग इसका विरोध करते हैं तो उन्‍हें आईएसआई उठा ले जाती है। बाद में उनकी लाशें मिलती हैं। पाकिस्‍तानी सेना के इस क्रूर कार्रवाई का स्‍थानीय जनता जोरदार तरीके से जवाब दे रही है।

 

Related Articles

Back to top button