आगरा: मछली पालन के नाम पर जालसाजों का बड़ा कारनामा, महिला के नाम पर…

आगरा में मत्स्य विभाग और तहसील की मिली भगत से एक महिला के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा सामने आया है.

आगरा में मत्स्य विभाग और तहसील की मिली भगत से एक महिला के नाम पर किया गया फर्जीवाड़ा सामने आया है. जालसाजों ने मत्स्य विभाग की मदद से महिला के नाम पर मछली पालन के लिए तालाब का पट्टा करा लिया. जब महिला के नाम पर तहसील से रिकवरी का नोटिस पहुंचा तो महिला के पैरों तले से जमीन खिसक गई. प्रशासन महिला से लगान वसूलने पर अड़ा है. जिसको लेकर महिला अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं अब एक सोशल एक्टिविस्ट ने सीडीओ को पत्र लिखकर पट्टे को निरस्त करने की मांग उठाई है.

बता दें कि, सदर तहसील इलाके के मलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बाईंखेड़ा की रहने वाली सावित्री देवी के नाम पर जालसाजों ने अभयपुरा में मछली पालन के नाम पर तहसील और मत्स्य विभाग की मदद से तालाब का पट्टा करा लिया. जिसकी वार्षिक लगान 13 हजार 550 रुपये था. जब पट्टा का पैसा नहीं जमा किया गया तो तहसील की तरफ से सावित्री देवी के नाम पर नोटिस जारी कर दिया गया. नोटिस मिलने के बाद सावित्री देवी एसडीएम और अन्य अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटना शुरू कर दिया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. प्रशासनिक अधिकारी लगान वसूलने को लेकर लगातार सावित्री देवी पर दबाव डाल रहे हैं.

मालूम हो कि, ग्राम प्रधान ने महिला की जाति सक्सेना बदलकर मलहा जाति लिख दी. उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर पट्टा आवंटित किया गया. जबकि महिला ने आजतक किसी भी प्रकार के पट्टे अथवा मछली पालन के लिए तालाब का आवंटन नहीं कराया है. ग्राम पंचायत बाईंखेड़ा प्रधान सीमा देवी ने महिला की जाति सक्सेना बदलकर मलहा करके जालसाजों को पट्टा आवंटित कराने में मदद की.

मामले को लेकर सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस ने डीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और सीडीओ को पत्र लिखकर पट्टा निरस्त करवाने की मांग की है. इसके साथ ही नरेश पारस ने सीडीओ से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ें – खूबसूरती की मिसाल हैं ये टीएमसी सांसद, ‘लव स्टोरी’ जानकर हो जाएंगे फैन

इसके साथ ही नरेश पारस ने पत्र में लिखा है कि, वर्ष 2010 से अबतक जनपद में मछली पालन के लिए आवंटित किए गए तालाब और लगान की जांच की जाए. दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए जिससे इस फर्जीवाड़े पर रोक लग सके. नरेश पारस ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है.

 

Related Articles

Back to top button