कौशांबी : कोर्ट के आदेश पर बीजेपी विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
यूपी के कौशांबी में बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल और उनकी पत्नी पर सैनी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
यूपी के कौशांबी में बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल और उनकी पत्नी पर सैनी पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
आरोप है कि एक किसान की जमीन बीजेपी विधायक ने फर्जी तरीके से अपने पत्नी के नाम बैनामा करवा लिया था। जिसकी जानकारी मिलने पर किसान ने अधिकारियों से शिकायत किया था। मामले में कार्रवाई नही होने पर किसान ने कोर्ट की शरण लिया। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रहा है।
भूमि अपने पत्नी उर्मिला देवी के नाम बैनामा करवा लिया
मामला सिराथू तहसील के रामलाल का पूरा गाँव का है। जहाँ गांव के रहने वाले किसान मोहनलाल पुत्र रामस्वरूप ने अफसरों को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके भाई से सांठगांठ करके वर्तमान बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल व उनके करीबियों ने उसकी भूमि अपने पत्नी उर्मिला देवी के नाम बैनामा करवा लिया।
ये भी पढ़े – सुल्तानपुर : समाजवादी पार्टी ने किया ये अनोखा प्रदर्शन
मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई
जिसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित किसान लगातार इसकी शिकायत अधिकारियों से करता रहा, लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। अंत में थक हार कर किसान ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद सैनी पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कोर्ट के आदेश पर सैनी पुलिस ने बीजेपी विधायक शीतल प्रसाद पटेल व उनकी पत्नी उर्मिला देवी समेत 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, षड्यंत्र करने का केस दर्ज किया है। फिलहाल सैनी पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत जमीन लिखाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सैनी कोतवाली में बीजेपी के विधायक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है। किसान का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने किसान के भाई के साथ मिलकर उसकी जमीन को धोखाधड़ी कर अपने नाम बैनामा करा दी है। इस पूरे मामले में जो भी साक्ष्य और सत्यता पाई जाएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – सैफ रिज़वी
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :