खेत के बोरवेल में गिरा चार साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक मासूम के बोरवेल में गिर जाने का मामला सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से एक मासूम के बोरवेल (borewell) में गिर जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर डीएम महोबा सतेंद्र कुमार सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुकें हैं। चार वर्ष के धनेंद्र को बचाने के लिए प्रशासन अभी भी युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

बोरवेल (borewell) को बंद न कराना किसान को पड़ा भारी

बता दें कि अपने ही खेत में खुदे पड़े बोरवेल (borewell) को बंद न कराना किसान को भारी पड़ गया है। बुधवार को खेत में खेलते समय चार वर्षीय बालक के बोरवेल में गिर जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गए हैं और बच्चे को सकुशल वापस निकालने की मशक्कत का सिलसिला अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें : बरेली: शादी का झांसा देकर ताह‍िर नेे मंद‍िर में मांग भरी, युवती गर्भवती हुई तो उठाया ये खौफनाफ कदम…

बोरवेल (borewell) में गिरा मासूम, परिजनों के उड़े होश

दरअसल, मामला विकास खण्ड जैतपुर के बुधौरा गांव है, जहां भागीरथ कुशवाहा अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं की फसल में पानी लगा रहा था। ठीक उसी वक्त चार वर्षीय मासूम घनेन्द्र जिस जगह खेल रहा था, उसके पास ही बोरवेल खुदा हुआ था। घनेन्द्र खेलते-खेलते अनजाने में बोरवेल में जा गिरा। जब भागीरथ और उसकी पत्नी को धनेंद्र को दिखाई दिये काफी समय गुजर गया तो उन्होंने खेत में घनेन्द्र को खोजा, लेकिन उसका कहीं आता पता नहीं चला। खोजते-खोजते जब वे बोरवेल के पास पहुंचे तो बेटे की आवाज सुनकर दंग रह गए।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

बोरवेल से मासूम को बाहर निकालने की मशक्कत का सिलसिला जारी

भागीरथ ने इसकी सूचना पास के खेतों में काम कर रहे किसानों को दी। जानकारी लगते ही पुलिस चौकी बेलाताल, कुलपहाड से उपजिलाधिकारी मोहम्मद अवेश, सामु.स्वा. केन्द्र बेलाताल के चिकित्सक एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल कर्मी और एम्बुलेंस के भी मौके पर बुलवाने के आदेश दिए जा चुके हैं। जेसीबी मशीन आदि को मौके पर मंगाया गया है। आपको बता दें खेत में खोदा गया बोर 9 इंच का बताया जा रहा है। घनेन्द्र कितनी गहराई में फंसा है इसका अंदाजा नहीं लग सका है। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु हो गई है। भागीरथ की दो छोटी बेटियां भी हैं।

Related Articles

Back to top button