मुरादाबाद – बरेली नेशनल हाईवे गत्ता फैक्ट्री के पास एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद – बरेली नेशनल हाईवे गत्ता फैक्ट्री के पास एम्बुलेंस ने बाइक सवार को मारी टक्कर चार लोग गंभीर रूप से घायल

मूंढापांडे/धर्म सिंह निवासी नईमगंज जिला रामपुर अपनी पत्नी राजमाला की दवाई लेने मुरादाबाद जा रहा था. जिसके साथ में दो बच्चे विशाल, नितिन भी साथ में थे. जब दलपतपुर गत्ता फैक्ट्री पर पहुंचे ही थे कि 108 एम्बुलेंस ने उनकी बाईक में पीछे से टक्कर मार दी.

टक्कर लगने से बाईक सवार दंपती परिवार रोड पर गिर गया और पीछे से एम्बुलेंस में छोटा हाथी भी जा घुसा। जिसे चालक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने रोड से बाईक सवार दंपती के परिवार को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जिसमें विशाल नितिन, धर्म सिंह, राजमाला एक ही परिवार के चार सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. एम्बुलेंस के चालक सुमित ने बताया कि मैं नाजरपुर गांव में आशा द्वारा बताया गया था कि एक महिला की डिलीवरी होनी थी. मैं उसे लेने जा रहा था कि गत्ता फैक्ट्री पर सड़क हादसा हो गया. जिससे एम्बुलेंस परिचालक साइड से छतिग्रस्त हो गई.

जिसे लेकर चालक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने चला गया तो दूसरी ओर बाईक सवार दंपती ने चौकी प्रभारी को तहरीर दी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच रोड से वाहनों को हटवाया और थाने पहुंचा दिया है. राहगीरों ने बताया कि इस सड़क हादसे में 108 के एम्बुलेंस चालक की गलती है. उसने बिना साइड देखे ही एम्बुलेंस को परिचालक की साइड की तरफ़ मोड़ दिया था जिसकी वजह से यह सड़क हादसा हुआ है. 

Related Articles

Back to top button