आजमगढ़ जिले में 24 घंटे में चार हत्या, हत्या से दहला उत्तर प्रदेश का आजमगढ़ जिला
झगड़ा शांत होने पर दयाराम बाजार लगभग 8 बजे जैसे ही घर पहुंचा पहले से ही घात लगाकर चाकू से प्रहार किया गया, परिजन आनन-फानन में दयाराम को जिला अस्पताल ले गए।
आजमगढ़ : जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती शाम अलग-अलग व्यापारी कि धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गंभीरपुर थाना में फैजुल्लाह पुर गांव में गांव निवासी दया राम यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र राम बचन का बुधवार को दोपहर में उनके भाई व भतीजे से जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा शांत होने पर दयाराम बाजार लगभग 8 बजे जैसे ही घर पहुंचा पहले से ही घात लगाकर चाकू से प्रहार किया गया, परिजन आनन-फानन में दयाराम को जिला अस्पताल ले गए।
जहां पर चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया मृतक के साले ने गम्भीरपुर थाना में चार व्यक्तियों के खिलाफ थाना ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई घटना को लेकर व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दे रहा था। सुबह व्यापारियों में लामबंदी हो रही थी।
आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कोईनहा बाजार में मुख्य चौक पर सैलून में पहले बाल कटवाने को लेकर विवाद में सैलून संचालक परवेज पुत्र शिबू ने बाल कटवाने आए 24 वर्षीय शिव शंकर ठठेरा की कैची से गले पर वार कर हत्या कर दी। घटना में के विरोध में आरोपित की गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय बाजारवासी चक्का जाम कर दिए। मौके पर तहसील के अधिकारी परिजनों को समझाने बुझाने में लगे थे और उनको हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिया गया।
इसे भी पढ़े-जम्मू कश्मीर में आतकंवादियों ने बैंक मैनेजर को गोलियों से भूना
आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के छींही गांव में पक्की पैमाइश के बाद लगे पत्थर को उखाड़ने को लेकर मंगलवार रात दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने लाठी-डंडा और टांगी से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। जिसमें एक महिला की जहां मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। नाम दर्ज आरोपी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है।
आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के आमदही गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गई जिसमें एक पक्ष के महिला सहित पांच लोग घायल हो गए वहीं एक 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में तू-तू मैं-मैं हुई बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे वाले से वार कर दिया जिसमें भाले के वार से एक 15 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया वह पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस हत्या के मामले में 4 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट -अमन गुप्ता आजमगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :