मथुरा- मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे…

मथुरा- मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे...

four coaches goods train derailed Mathura:- मथुरा. छटीकरा रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये। हो सकता था बड़ा हादसा।

four coaches goods train derailed Mathura:-

मथुरा

छटीकरा रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये बड़ा हादसा होने से टला

रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन ट्रेक से ट्रेन का उतरना बड़ी घटना के टलने का संकेत देता है

अगर कोई हाई स्पीड गाड़ी होती पैसेंजर ट्रैन होती तो आज मथुरा जनपद में बहुत बड़ी घटना घट गई होती

इसी की जांच में रेलवे डिपार्टमेंट जुट गया है।

गनीमत रही कोई हताहत नही हुआ ट्रेन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त ज़रूर हुआ है।

रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया

  • इस दुर्घटना के कारण कई खंभे टूटने से सिग्नल सिस्टम फेल हो गया है।
  • जबकि विद्युत आपूर्ति भी बाधित होने ट्रेन का संचालन बंद है।
  • इस रेल मार्ग पर मरम्मत के साथ ही पटरी से उतरे मालगाड़ी के वैगन को हटाने का काम जारी है।
  • मथुरा से दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के चार डिब्बे छटीकरा ओवरब्रिज के पास अचानक पटरी से उतर गए।
  • ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दिल्ली रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया।
  • हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

दिल्ली की ओर जाने वाला रेलमार्ग पूरी तरह बाधित

  • कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव छटीकरा स्थित ओवरब्रिज के समीप रविवार को सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी खंभा नंबर 1408 के पास पहुंची ही थी कि चार बोगियां पटरी से उतर गईं।
  • पटरी से उतरे दो डिब्बे पलट गए।
  • जिससे दिल्ली की ओर जाने वाला रेलमार्ग पूरी तरह बाधित हो गया।
  • रेलवे के अधिकारी अब मालगाड़ी के डिब्बों को हटवाने तथा दिल्ली रूट को सुचारु करने के प्रयास में जुटे हैं।

 

#Mathura, #goods train, #four coaches, #derailed,

Related Articles

Back to top button