राम मंदिर की आधारशिला- राहुल गांधी ने किया ट्वीट- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं…

Foundation stone Ram temple after Rahul Gandhi tweeted:-

राम मंदिर की आधारशिला- राहुल गांधी ने किया ट्वीट- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं…

"Foundation stone Ram temple after Rahul Gandhi tweeted

Foundation stone Ram temple:- 

वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं. वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं. वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं. वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते.’

सीएम योगी ने कहा कि भारत की न्यायपालिका और कार्यपालिका के साथ संविधान सम्मत तरीके से समस्याओं का समाधान कैसे हो सकता है.

इसका प्रत्यक्ष दर्शन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराया है. इस शुभ घड़ी के लिए अनेक पूज्य लोगों ने अपना बलिदान दिया है और उनको आज हम भावपूर्ण तरीके से याद करते हैं.

अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की माटी को अपने माथे पर लगाया और प्रणाम किया।

पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं.

  • अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन पूरा हो गया है और शुभ मुहूर्त आ गया है.
  • पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं.
  • अयोध्या इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बन रही है
  • और वहां मौजूद लोग जय श्रीराम का उद्घोष कर रहे हैं.
  • पीएम मोदी ने भूमि पूजन के बाद शुभ घड़ी में राम मंदिर की आधारशिला रखी दी है.

अयोध्या को 400 क्विंटल फूलों से सजाया गया है

  • इस मौके पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत,
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत खास लोग मौजूद रहे.
  • अयोध्या को 400 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
  • थाईलैंड से ऑर्किड तो बेंगलुरु से अपराजिता के फूल मंगाए गए हैं.
  • वहीं, नारंगी और लाल रंग के डबल टोन्ड गेंदा के फूल कोलकाता से आए हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के हनुमानगढ़ी में पूजा करने का एक वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. लिहाजा वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं.

राम जन्मभूमि पर पारिजात वृक्ष का किया वृक्षारोपण

Ram Mandir Bhoomi Poojan :- 

समारोह में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास, उ.प्र. की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

Nritya Gopaldas silver sheela Bhoomi Poojan site ayodhya

अयोध्या- श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास चांदी की शीला लेकर भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना…

इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास अपने आवास से भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वो अपने साथ चांदी की शीला लेकर निकले हैं, जिसके साथ मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा.

"<yoastmark

राम जन्मभूमि परिसर के जिस जगह पर भूमि पूजन होना है

  • पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं.
  • राम जन्मभूमि परिसर के जिस जगह पर भूमि पूजन होना है
  • उस जगह को भी सजाया संवारा गया है.
खूबसूरत रंगोली के साथ वहां पंडाल और मंच बनाए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी जगह वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार शुभ मुहूर्त में चांदी की ईंट रखकर शिला पूजन करेंगे.

गाजियाबाद- जिला अस्पताल के CMS डॉ. अनुराग भार्गव कोरोना पॉजिटिव…

Related Articles

Back to top button