चंदौली में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास: CM योगी बोले- फिर सरकार बनी तो सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चंदौली को 803 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने सैयदराजा के बरठी में 274 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चंदौली को 803 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने सैयदराजा के बरठी में 274 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। वहीं 529 करोड़ की लागत से 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
अबतक इस जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज नहीं होने से मरीजों को दूसरे जनपदों के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे जनपदों का रुख करना पड़ता था. चंदौला में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यदि 2022 में भाजपा की सरकार बनी तो सूबे के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज होंगे. अच्छी सुविधाएं चाहिए तो अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना होगा.
चंदौली मेडिकल कालेज में लखनऊ-दिल्ली जैसी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदत्त होंगी, जिससे चंदौली, गाजीपुर व पश्चिमी बिहार के इलाके लाभान्वित होंगे। अपने संबोधन में सीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही पूर्ववती सरकारों की नाकामियों को भी एक-एक गिनाया। उन्होंने कहा कि यूपी में पहले सरकारी नौकरी नीलाम होती थी।
लम्बे समय से यूपी की सत्ता संभालने वाली सपा-बसपा की सरकारों में नौकरियों की बोली लगती थी, लेकिन आज ऐसा करने वालों का घर-बार नीलाम हो रहा है। जनसेवा के लिए सरकार की नीयत साफ होनी चाहिए। नेक नियत के साथ सरकार काम करेगी तो विकास की किरण यूपी के कोने-कोने तक पहुंचेगी, जैसा कि आज पूरा यूपी विकास की रौशनी से प्रकाशमान नजर आ रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :