झाँसी : पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने किया घर में नजरबंद

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को आज पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया । दरअसल, किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के बाद प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर दिया है ।

झाँसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य  (Former Union Minister Pradeep Jain Aditya)को आज पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया । दरअसल, किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन के बाद प्रदीप जैन आदित्य को पुलिस ने घर में ही नजर बंद कर दिया है । देर रात पुलिस उनके घर पहुंचे और उन्हें नजरबंद कर दिया।

एहतियात के तौर पर प्रदीप जैन को फिलहाल नजरबंद

आपको बता दें कि कृषि बिल को लेकर प्रदीप जैन आदित्य ने बीते रोज कलेक्ट्रेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था । इसके अलावा बुंदेलखंड में किसानों की समस्याओं को लेकर आगे भी प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे थे । प्रशासन ने एहतियात के तौर पर प्रदीप जैन को फिलहाल नजरबंद कर दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर पुलिस बल को तैनात

पुरुष को इस बात की सूचना मिली थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य कल लखनऊ में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे। इस जानकारी के बाद उन्हें प्रशासन ने घर में ही रोक दिया है ताकि वह लखनऊ ना जा सके। फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button