महाराजगंज: पुलिस हिरासत में बोले पूर्व सपा सांसद अखिलेश सिंह- पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी है सरकार

केंद्र सरकार के नए कृषि किसानों के विरोध में महराजगंज जिले में सपा के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और सपा कार्यकर्ताओं ने किसान-बिल के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।

केंद्र सरकार के नए कृषि किसानों के विरोध में जहां किसानों द्वारा 20वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं, मंगलवार को महाराजगंज जिले में सपा के पूर्व सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों और सपा कार्यकर्ताओं ने किसान-बिल के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। नौतनवा तहसील के लिए जा रहे सपा कार्यकर्ताओं के जुलूस को प्रशासन ने रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस के रोकने के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर किसान बिल के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सपा कार्यकर्ताओं को नौतनवा थाने ले गई पुलिस

मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने सपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सभी को हिरासत में लेकर बसों से नौतनवा थाने पर ले गए।

ये भी पढ़ें : पीसीएस अफसर की शादी में गर्लफ्रेंड ने किया हंगामा, और अगले ही दिन ….

हिरासत में लिए गए Akhilesh Singh ने कही ये बात…

हिरासत में लिए गए पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने कहा कि सरकार द्वारा किसान बिल जल्दबाज़ी में लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि ये सरकार पूरी तरह से मनमानी करने पर अमादा है और पूंजीपतियों के हाथों बिक चुकी हैं, इसी के चलते सरकार को किसानो का आन्दोलन नज़र ही नहीं आ रहा है और सरकार कृषि कानूनों पर किसानों की बात मानने को तैयार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: 10वीं और 12वीं कक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, इस दिन से शुरू होंगी नियमित क्लासेज

Akhilesh Yadav के निर्देश पर निकाली गई Kisaan Yatra

वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर आज महाराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कन्नौज, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, हरदोई, लखीमपुरखीरी, रायबरेली, बरेली, पीलीभीत, मऊ, उन्नाव शाहजहांपुर, सम्भल, कुशीनगर, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, गाजियाबाद, औरैया, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बलिया, हापुड़, बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, देवरिया, बागपत, मुरादाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, कासगंज, इटावा, गोरखपुर, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, कानपुर देहात आदि जनपदों में किसान यात्रा में जिलाध्यक्षों के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी में व्यापक जनसम्पर्क, करते हुए गोष्ठियों में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button