पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने जनता से की अपील कहा, “भारत में ऑक्सीजन की कमी…”
भारत वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी से निपट रहा है। कोरोना का प्रकोप जारी है। हर दिन लाखों मरीज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने अल्लाह से भारतीयों के लिए दुआ मांगी है।
ऐसे में लोग दिल खोलकर भारत की मदद करें और उन्हें ऑक्सीजन टैंक मुहैया कराएं. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से मदद की गुजारिश की.
अख्तर ने कहा कि भारत में रोज कोविड-19 के 4 लाख के करीब केस आ रहे हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर भी इसकी चपेट हैं. किसी भी सरकार के लिए मौजूदा हालात से अकेले निपटना संभव नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “भारत अभी मुश्किल समय से गुजर रहा है। कुछ कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि कुछ अन्य बीमारी से मर रहे हैं। ऐसे में भारत को वैश्विक समर्थन की जरूरत है। हम सभी इस महामारी के दौरान एक साथ हैं।
मैं हिंदुस्तान, पाकिस्तान और दुनिया के मुसलमानों से गुजारिश करता हूं कि वो रमजान के इस पाक महीने में भारत के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाएं. मैं दिल से आप से प्रार्थना कर रहा हूं. क्योंकि मेरे काफी दोस्त और जानने वाले हिंदुस्तान में इस वक्त बीमार हैं और उन्हें मदद की जरूरत है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :