अग्निपथ योजना विवाद पर पूर्व विधायक जमीरउल्लाह का बयान, बोले- अब कहाँ गया मुसलमानों पर चलने वाला बुलडोजर
जमीर उल्लाह खान ने कहा की अब कहां है बाबा का वह बुलडोजर जो विरोध प्रदर्शन करने वाले मुस्लिमों पर चलता था, या फिर वह बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए है।
अलीगढ़: सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आंदोलनकारियों ने एक पुलिस चौकी और एक वाहन में आग लगा दी थी. Aligarh स्थित टप्पल इलाके में बीते शुक्रवार, यानि 17 जून को योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिसके चलते पुलिस ने कुछ कोचिंग सेंटर संचालकों को हिरासत में लिया था. और पूछताछ के बाद पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर संचालकों को जेल भेज दिया है।
कहां है बाबा का वह बुलडोजर
इसमें बीजेपी के एक पदाधिकारी सुधीर शर्मा का नाम भी शामिल है. वहीं अग्नीपथ योजना पर हुए विवाद को लेकर अलीगढ़ की तहसील कोल से पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान का बयान सामने आया है। पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत मैरिस रोड का है। अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हुए विवाद पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा की अब कहां है बाबा का वह बुलडोजर जो विरोध प्रदर्शन करने वाले मुस्लिमों पर चलता था, या फिर वह बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए है।
बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए है
हाजी जमीर उल्लाह खान ने विवाद करने वाले युवाओं से अपील की है कि यह राष्ट्र अपना है और यह संपत्ति भी अपनी है इसीलिए देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं, इसके साथ ही उन्होंने सरकार को दोहरी राजनीति करने की बात कहते हुए बुलडोजर पर ताना दिया है, उन्होंने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए स्पष्ट कहा है कि प्रदर्शन करने वालों पर जो बाबा का बुलडोजर चलता था वह बुलडोजर अब कहां चला गया है या फिर वह बुलडोजर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए है।
रिपोर्ट- खालिक अंसारी अलीगढ़
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :