आजमगढ़ : पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का व्यक्त किया आभार

आज़मगढ़ : समाजवादी पार्टी कोरोना काल में प्रदेशवासियों के लिए मसीहा और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव देवदूत के समान सामने आए हैं।

ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं कि जिस दिन से लॉक डाउन लगा है उसी दिन से समाजवादी पार्टी के सिपहसालार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर दिन रात प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का व्यक्त किया आभार:-

औरैया में प्रवासी मजदूरों के दुर्घटना में भदोही निवासी मुकेश विश्वकर्मा श्रमिक की मौत हुई थी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने मृतक मुकेश विश्वकर्मा के परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद पहुंचाई। भदोही के पूर्व विधायक जाहिद बेग तथा मधुबाला पासी के साथ सपा प्रतिनिधि मण्डल में लालचन्द विश्वकर्मा व धनंजय विश्वकर्मा भी मृतक मुकेश विश्वकर्मा के घर जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के एक लाख की आरटीजीएस की कापी सौपी। श्री अखिलेश यादव जी ने अपने घोषणा के क्रम में दुर्घटना में सभी 23 मृतको के परिजनों को एक एक लाख रूपये की मदद पहुंचाई। जिसके लिए पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष इससे पहले भी सड़क हादसे में कई मृतक प्रवासियों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता कर चुके हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुम्बई से अपने घर लौटने के दौरान रास्ते मे मरने वाले मजदूर के परिवार को दिए 1 लाख रुपये। लॉक डाउन के बाद मुम्बई से हरदोई आते वक़्त कन्नौज के पास हो गयी थी मजदूर की मौत।

अपनी जनता के दिल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की छवि आज भी किसी महाराजा से कम नहीं है जो सत्ता में नहीं होने के बाद भी एक मुख्यमंत्री की भांति अपने जनता का हर दुःख अपना समझ कर उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

Related Articles

Back to top button