लखनऊ : अगर केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा में न्याय नहीं मिल पा रहा है तो वह भी मेरे घर पर आकर कार्यालय बना ले- पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह
Former IAS Surya Pratap Singh लखनऊ : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर सूबे की योगी सरकार पर सरकार जमकर हमला बोला।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान :-
- मेरे पास ठाकुर समाज के लोगों के फोन आया.
- उनको मेरे बयान से आपत्ति थी.
- तमाम लोगों ने मेरे बयान पर आपत्ति जताई।
- उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में योगी सरकार ने मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई।
- और आज आम आदमी पार्टी कार्यालय भी बंद करा दिया।
- मैंने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया यही मेरा अपराध है.
- प्रयागराज में एक परिवार के 4 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी.
Brahmins in BJP government यह मुद्दा उठाना गलत है क्या?
- आप की सरकार में ब्राह्मणों पर अत्याचार लगातार हो रहा है यह मुद्दा उठाना क्या अपराध है?
- एक नहीं 1000 मुकदमे में लिखिए मेरे खिलाफ लिखवाईए।
- मैं लगातार आवाज उठाता रहा हूं.
- योगी के ठाकुरों के नेता है उनके लिए काम करें।
- लेकिन अन्य जातियों का भी पूरा ख्याल रखें।
- प्रभु श्री राम की धरती से क्षत्रिय हूं मैं.
- प्रभु श्री राम ने खुद कष्ट सहा लेकिन जनता के हित को सर्वोपरि रखा.
- योगी जी आपसे मुझे क्षत्रिय धर्म की सीखने की जरूरत नहीं है.
- सभी धर्म सभी जातियों के लिए काम करने की जिम्मेदारी आपकी है.
- उत्तर प्रदेश में हम 24 करोड़ लोगों की सरकार चाहते हैं.
- ओम प्रकाश राजभर ने कल मुलाकात की थी.
- उन्होंने भी हमारी बातों से सहमति जताया।
- उनके हितों का ख्याल रखिए लेकिन अन्य जातियों को मत भूल जाइए।
- मैं जो बोलता रहा हूं वही बोलता रहूंगा।
- अगर सरकार मुकदमे लिखना चाहती है कार्यालय बंद करना चाहती है तो करे.
- उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है.
- ना तो पुलिस सुरक्षित है और ना पत्रकार सुरक्षित है.
- यहां पर सिर्फ अपराधी सुरक्षित है.
- हमारे पास कोई कार्यालय का इंतजाम नहीं था.
- सूर्य प्रताप सिंह ने मुझे पार्टी कार्यालय बनाने का न्यौता दिया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कराने का भी न्यौता दिया।
Former IAS Surya Pratap Singh का बयान :-
- जब मैं पिछले सरकार में अन्याय के मुद्दे उठाता था.
- तो यही भारतीय जनता पार्टी के लोग मुझे सराहना करते थे.
- आज इन्हीं लोगों को बुरा लग रहा है.
- उत्तर प्रदेश में जो सरकार आई उसका नारा था ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार.
- संजय सिंह ने जो मुद्दे उठाए हैं वहीं मुद्दे मैं भी उठा रहा हू.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता तो उसके लिए मेरा घर खुला है.
- अगर केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा में न्याय नहीं मिल पा रहा है तो वह भी मेरे घर पर आकर कार्यालय बना ले.
- इस प्रदेश को f.i.r. प्रदेश मत बनाइए।
- कल्याणकारी प्रदेश बनाइए।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान :-
- आवाज़ उठाने के चलते कार्यालय बंद कराया गया.
- जब तक नया कार्यालय नहीं मिलता है सूर्य प्रताप सिंह के घर से ही आम आदमी पार्टी का काम चलेगा।
- जब जहां चाहे मेरी गिरफ्तारी कर सकते हैं मैं लखनऊ में हूं….संजय सिंह
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :