लखनऊ: योगी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर देशद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज

भाजपा नेता द्वारा दर्ज FIR में आरोप लगाया गया है कि पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सपा नेता आजम खान के घर का दौरा किया और उनकी पत्नी तज़ीन फातमा से मिलने के बाद, एक अपमानजनक बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना "राक्षस, शैतान और खून पीने वाले जानवरों" से की है।

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में यूपी सरकार के खिलाफ पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर देशद्रोह और धर्म के आधार पर दो गुटों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने की कोशिश के आरोप में रविवार को FIR दर्ज की गई है. आरोप है कि कुरैशी सपा नेता आजम खान के घर गए और उनकी पत्नी तज़ीन फातमा से मिलने के बाद अपमानजनक बयान दिया और योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना “राक्षसों, शैतानों और खून पीने वाले जानवरों” से की है।

81 वर्षीय अजीज कुरैशी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य रह चुके है, कुरैशी 2014-15 में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में कार्य कर चूके है। वे कुछ समय तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी रहे। पुलिस के मुताबिक मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुरैशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर दो समूहों को बीच लड़ाई को बढ़ावा देना, 153बी यानि राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाला भाषण) देना, 124ए (देशद्रोह) और 505 1बी- (सार्वजनिक शांति के खिलाफ अपराध करने के इरादे से असत्य बयान)। के तहत FIR दर्ज की गयी है।

बीजेपी के नेता आकाश कुमार सक्सेना ने रविवार को रामपुर के सिविल लाइंस थाने में जाकर FIR दर्ज कराई थी।आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि कुरैशी सपा नेता आजम खान के घर गए और उनकी पत्नी तज़ीन फातमा से मिलने के बाद अपमानजनक बयान दिया और योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना “राक्षसों, शैतानों और खून पीने वाले जानवरों” से की है इसी वजह से उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गयी है।

बीजेपी ने शिकायत में कहा, ‘कुरैशी ने अपने बयान में आजम के खिलाफ कार्रवाई को इंसान और दानव के बीच की लड़ाई करार दिया. यह कथन दो समुदायों के बीच समाज में तनाव और अशांति पैदा कर सकता है। सक्सेना ने शिकायत के साथ पुलिस को विभिन्न चैनलों पर प्रसारित कुरैशी के बयान की पेन ड्राइव भी दी है.

Related Articles

Back to top button