झांसी : कर्ज व आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने लगाई फांसी
कोरोना महामारी के बीच कर्ज व आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों की आत्महत्याओ का सिलसिला निरन्तर जारी बना हुआ है। जिसके चलते एक सप्ताह में झांसी जनपद की मऊरानीपुर तहसील ने दो किसानों ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा ली। जिसके बाद किसान का पूरा परिवार सदमे में बना हुआ है।
झांसी जनपद के मऊरानीपुर तहसील के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम धवाकर निवासी पूरन लाल पुत्र दौलत अहिरवार (46) का शव बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे कमरे के खूंटे पर टंगा मिला।
परिवार के लोगो द्वारा शव को टंगा देख उनके होश उड़ गए। और आनन फानन में सभी लोग पूरन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये। जहाँ पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पुत्र व भाई हरिराम ने बताया कि मृतक ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी की थी। जिसमे लगभग 4 लाख का कर्ज लिया था। जिसको चुकाने के लिए वह दिल्ली मजदूरी करने गया था।
लेकिन लॉक डाउन हो जाने के बाद वह दिल्ली से 15 दिन पूर्व ही आया था। लेकिन वह कर्ज व आर्थिक तंगी के चलते काफी परेशान दिख रहा था। तथा उसी के चलते विगत रात्रि कमरे में खूंटा पर तौलिया से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :