Coronavirus: पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ का कोरोना से निधन, लखनऊ के PGI में थे भर्ती
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।राजधानी लखनऊ में सोमवार को कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं। अब लखनऊ में 1314 मरीज तो वहीं पूरे यूपी में 27707 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच लखनऊ के PGI हॉस्पिटल से एक बड़ी खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ का निधन हो गया। अभय कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज पीजीआइ में चल रहा था। वहीं इससे एक दिन पहले यानी रविवार को पहली बार 10 वर्षीय बच्चे की कोरोना से मौत हो गई। इसका इलाज केजीएमयू में चल रहा था। वहीं, DIG जेल समेत 53 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। 35 इलाकों के मरीजों में वायरस की पुष्टि होने पर हड़कंप है। आस-पड़ोस के लोग घबराएं हुए हैं।
DIG जेल समेत 53 लोगों में कोरोना
आपको बता दें, रविवार को 53 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। इसमें DIG जेल संजीव त्रिपाठी में कोरोना की पुष्टि हुई। उन्हें पीजीआइ भर्ती कराया गया। जिसके बाद जेल मुख्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
कोरोना को मात देकर घर लौटे
अस्पतालों में भर्ती मरीज कोरोना को मात भी दे रहे हैं। रविवार को 28 मरीजों ने बीमारी से जंग जीती है। इसमें केजीएमयू के सात, एसजीपीजीआइ के पांच, एलबीआरएन के 12, आरएसएम से चार मरीज डिस्चार्ज किए गए। सभी मरीजों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। इसके अलावा 718 लोगों के सैम्पल संग्रह कर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :