उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने किया नामांकन
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप ने आज दरियाबाद विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप ने आज दरियाबाद विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के बाद सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाराबंकी जिले की सभी छह विधानसभा सीटों को जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सब का मकसद अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।
आपको बता दें कि बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा जिले की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। यहां हड़हा स्टेट के राजा के बेटे का समाजवादी पार्टी से टिकट कटने के आहत में निधन हो गया था, जिसके बाद रानी ने बेटे को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया और राजा के बेटे रितेश कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने भी पर्चा दाखिल कर दिया।
रामनगर विधानसभा से मांग रहे थे टिकट –
दरअसल सपा के दिग्गज नेता अरविंद सिंह गोप रामनगर विधानसभा से टिकटमांग रहे थे। वो समाजवादी पार्टी की 2012 में उसी विधानसभा सीट से विधायक बने थे, लेकिन 2017 में वो मोदी लहर में चुनाव हार गए। जिसके बाद से वह इस विधानसभा से प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे और वहीं से टिकट भी मांग रहे थे। उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्व. बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा भी रामनगर से ही प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे।
वो भी वहीं से टिकट मांग रहे थे। जिसके चलते जिले में सपा के बीच गुटबाजी भी देखी जा रही थी, लेकिन अखिलेश यादव इन दोनों नेताओं की सीट को बदल दिया और गोप को दरियाबाद और राकेश वर्मा को कुर्सी विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
कुर्सी विधानसभा-
जबकि कुर्सी विधानसभा से अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे फरीद महफूज किदवई कुर्सी से प्रचार-प्रसार में थे। लेकिन उनका वहां से टिकट काटकर रामनगर भेज दिया गया। जिसके बाद बाराबंकी में चुनावी गणित बदल एकदम बदल गया है। लेकिन दरियाबाद विधानसभा सीट पर अरविंद सिंह गोप के लिए चुनौती काफी बड़ी है क्योंकि यहां से राजा हड़ाहा का परिवार और उनके समर्थक उनका विरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक और दौरा हुआ रद्द , ये है वजह
वहीं नामांकन के बाद दरियाबाद से सपा प्रत्याशी अरविंद सिंह गोप ने नामांकन के बाद कहा कि उनकी स्थिति काफी मजबूत है और वहां समाजवादी पार्टी की विजय निश्चित है। गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाराबंकी की सभी छह विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है। वहीं दरियाबाद विधानसभा सीट पर चुनौती को लेकर उन्होंने कहा कि वहां कोई चुनौती नहीं और वह चुनाव भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
बाइट- अरविंद कुमार सिंह गोप, सपा प्रत्याशी, दरियाबाद विधानसभा सीट।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :