उन्नाव: योगी के सपनो पर वार
उन्नाव में वन विभाग योगी के सपनो पर सीधे वार कर रहा है जिस जिले को हरा भरा बनाने के लिए खुद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 लाख पेड़ लगवाए थे और प्रदेश का सबसे हरिवाली वाला जिला घोषित किया गया।
Yogi’s dreams: उन्नाव में वन विभाग योगी के सपनो पर सीधे वार कर रहा है। जिस जिले को हरा भरा बनाने के लिए खुद विधानसभा अध्यक्ष ने 2 लाख पेड़ लगवाए थे और प्रदेश का सबसे हरिवाली वाला जिला घोषित किया गया। आज उसी जिले को बंज्जर बनने के लिए वन विभाग के इशारे पर ठेकेदारों की कुल्हाडी चलना शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें – दुल्हन बनकर दूल्हे का कर रही थी इंतज़ार और फिर हुआ कुछ ऐसा….
आरी के बाद सभी पुराने दरख़्त धरासाई हो गई
मामला सफीपुर कोतवाली के परियर चौकी छेत्र का जहाँ एक बाग का बयाना लेकर ठेकेदारों ने करीब 42 हर्रे पेड़ कटवा डाले लगभग पूरा दिन चली आरी के बाद सभी पुराने दरख़्त धरासाई हो गई। इस बात का विरोध ग्रामीणों ने भी किया और शूचना भी लेकिन न न गो वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची।
विधानसभा अध्यक्ष ने 1.5 लाख पेड़ कटरी में लगवाए थे
आपको बताते चले वर्ष 2018-19 भाजपा सरकार ने हरियाली बढ़ाओ अभियान चलाया था और उन्नाव में इस अभियान के अन्तर्गत खुद विधानसभा अध्यक्ष ने 1.5 लाख पेड़ कटरी में लगवाए थे
और सिर दो सस्ल बाद इस मुहिम से ये फर्क पीडीए की जपत की हरियाली 3.3 प्रतिशत की बढ़ैतरी हुई जो खुद राजधानी से ज्यादा थी लेकिन अब जिले में उसी अभियान को दरकिनार कर खुलकर हरे पेड़ो पर आरी चलाई जा रही है
रिपोर्ट-नीरज द्विवेदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :