लखनऊ : वन विभाग ने प्रतिबन्धित वृक्षों के अवैध कटान व अवैध ढुलान को पकड़ा
प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा. रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रभागीय कार्यालय, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देषों
प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रभागीय कार्यालय, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देषों के क्रम में अवध वन प्रभाग, लखनऊ के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं वन कर्मचारियों तथा प्रवर्तन कार्यों हेतु गठित वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा लगातार रात्रि में प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। पूर्व में प्रवर्तन के दौरान कई मामलों में विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप जनपद लखनऊ में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध ढुलान के प्रकरणों में प्रभावी नियंत्रण रखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें – केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान आज
इसी क्रम में दिनांक 06.07.12.2020 को बी0के0टी0 रेंज की टीम द्वारा रात्रि प्रवर्तन के दौरान हरदोई बाइपास मार्ग पर यादव चौराहा से सरौरा मार्ग पर इमलिया ग्राम के निकट एक वाहन (डी0सी0एम0)संख्या-यूपी-14 सी0टी0 0976 को प्रतिबन्धित प्रजाति के प्रकाष्ठ का अवैध ढुलान करते हुए पकड़ा गया। उक्त वन अपराध में अभियुक्त मानसिंह यादव पुत्र रामपाल सिंह यादव, निवासी ग्राम टन्टापुरवा, थाना मडिय़ांव, लखनऊ एवं सुनील पुत्र सुन्दर लाल, निवासी मदारपुर कुकरा, थाना सण्डीला, जिला हरदोई के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहन को विभागीय अभिरक्षा में लेकर सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। रात्रि प्रवर्तन टीम में आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी, बीकेटी एवं बृजमोहन, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, बीकेटी, मनोज सिंह गौतम, वन दरोगा तथा मुबारक अली, वन रक्षक, सम्मिलित रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :