Ford EcoSport को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक बार जरुर पढ़ ले ये खबर
Ford Ecosport एसयूवी 57 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है। हाल में इकोस्पोर्ट थंडर एडिशन की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी रेंज की नई कीमत की घोषणा की। कीमतों में कटौती के बाद अब इकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले शुरुआती कीमत 7.83 लाख रुपये थी।
EcoSport SUV पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के साथ अवेलेबल है। ये एसयूवी 1.5 लीटर, 3-सिलेंडर और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर इंजन ऑप्शंस के साथ आती हैं। ये इंजन क्रमशः 120 bhp की पावर और 149 Nm के पीक टॉर्क के साथ 99 bhp की पावर और 215 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन (पेट्रोल) के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
फॉर्ड इकोस्पोर्ट तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। 1.0-लीटर वालर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :