पहली बार माता-पिता बने हैं तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान व खुद को बनाए बेस्ट पेरेंट्स
माता-पिता बनना एक चुनौतीपूर्ण काम होने के साथ आनंद का विषय भी है. पार्टनर से आप पेरेंट्स बन जाते हैं. आप दोनों के जीवन में एक नया जीवन आ जाता है. कई बार यह मां के लिए परेशानी वाली बात बन जाती है, जब पिता अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं समझते हैं. ऐसे में कई मां निराश और परेशान होने लगती हैं.
बच्चों को आपके प्यार के साथ आपके प्रोत्साहन की भी जरूरत होती है. वे जब भी कोई काम करते हैं तो आपकी ओर निहारते हैं कि आप उनके काम की तारीफ करें. इससे उनका उत्साह बढ़ता है और वे और लगन से काम में मन लगाते हैं. इसलिए हर बात पर अपने बच्चों को सीख देने की आदत को छोड़ें और उनके कामों की खुल कर प्रशंसा करें. इससे बच्चे आपके और करीब आएंगे.
अगर आप उनकी शरारतों पर उन्हें डांटते हैं, तो उनकी उपलब्धियों के लिए भी उन्हें जरूर सराहें. बात बात पर बच्चे को डांटना, उसकी आलोचना करना उनमें गुस्सा भर देता है. इससे आपकी बैड पेरेंटिंग का संकेत मिलता है. इसलिए बच्चों को सराहने की आदत डालें. उनके अच्छे कामों की पूरे मन से प्रशंसा करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :