इतिहास में पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड आधे घंटे देरी से होगी शुरू जाने क्यों?

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष की गणतंत्र दिवस(Republic Day Parade) परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

दिल्ली : 26 जनवरी 2022 को भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस(Republic Day Parade) मनाएगा . देश में हर साल इस दिन राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) आयोजित होती है।लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस की परेड निर्धारित समय से आधा घंटा देरी से शुरू होगी।जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष की गणतंत्र दिवस(Republic Day Parade) परेड आधा घंटा देरी से शुरू होगी।

कोरोना प्रोटोकॉल और श्रृद्धांजलि सभा की वजह से गणतंत्र दिवस(Republic Day Parade) परेड इस साल शुरू होने में देरी होगी हर वर्ष परेड सुबह दस बजे शुरू होती थी. मगर इस बार साढ़े दस बजे शुरू होगी। झांकियां लालकिले तक जाएंगी, जबकि दस्ते नेशनल स्टेडियम पर ही रूकेंगे।

अभी परेड का जो अभ्यास चल रहा है उसमें भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है। झांकियां व दस्ते में शामिल जवान व कलाकारों को किसी से मिलने नहीं जा रहा है। और न ही उनके पास किसी को जाने दिया जा रहा है। वह बस में आते हैं और अभ्यास में शामिल होकर वापस बस से चले जाते हैं। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में शाहिद हुए पुलिसकर्मियों को इंडिया गेट पर श्रृद्धाजलि दी जाएगी। इस कारण परेड लेट होगी।

इसे भी पढ़े-सिख श्रद्धालुओं पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला छह घायल

परेड कुल 90 मिनट की होती है. हर साल 26 जनवरी को सुबह ठीक 10 बजे राजपथ पर शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार परेड 10:30 बजे शुरू होगी. यह परेड 8 किलोमीटर की होगी।परेड रायसीना हिल से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट से होते हुए लाल किले पर खत्म होती है। परेड की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

300 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर

राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास की सुरक्षा काफी बढ़ा दी है। करीब 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं,और चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम भी लगा दिए हैं. इस सिस्टम में 50 हजार संदिग्ध अपराधियों को डेटाबेस है.कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों की वजह से सिर्फ 4 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे और कुल 24 हजार लोगों को ही इस समारोह में शामिल होने की इजाजत दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button