IPL 2021 लीग के 14वें सीजन के लिए Delhi Capital ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम
आईपीएल 2021 लीग के 14वें सीजन के ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजीज ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है,रिटेन और रिलीज किया है।आईपीएल 2021 से पहले रिटेन-रिलीज लिस्ट जारी होने के बाद अब कुछ टीमों में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है।
आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्कस स्टॉयनिस, शिमरन हेटमायर, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, प्रवीण दूबे, ललीत यादव, हर्षल पटेल, डेनियल सैम्स और क्रिस वोक्स के रिटेन किया है.
वहीं आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, कीमो पॉल और जेसन रॉय समेत कुल छह खिलाड़ियों को रिलीज किया है.
आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. मुंबई इंडियंस ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को रिलीज कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएल (IPL) 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :