आठ सालों से पति पत्नी की तरह रह रही थी दो युवतियां, जब हुआ खुलासा तो पैरों के नीचे से ..
झारखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छोटे से गांव गुमला में दो महिलाओं ने शादी कर ली थी। पिछले 8 सालों से पति-पत्नी की तरह रह रही हैं।
झारखंड से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। छोटे से गांव गुमला में दो महिलाओं ने शादी कर ली थी। पिछले 8 सालों से पति-पत्नी की तरह रह रही हैं। जब इस बात का खुलासा हुआ तो घर वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी।
बच्ची की विशिष्ट पहचान संख्या देखी तो उन्हें काफी आश्चर्य
इस बात खुलासा तब हुआ जब वे दोनों अपनी नाबालिग बेटी का आधार कार्ड बनवाने आईं। आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन सेंटर के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्होंने एक बच्ची की विशिष्ट पहचान संख्या देखी तो उन्हें काफी आश्चर्य हुआ।
ये भी पढ़ें – इस पाकिस्तानी महिला को है अजीबो-गरीब शौक, हफ्ते के इस दिन बनती है दुल्हन और ….
बच्ची की माता और पिता, दोनों युवती ही थीं। अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले जिले में कानूनी तौर पर एक ही लिंग विवाह का रजिस्ट्रेशन कभी नहीं किया गया। यह देखते ही अधिकारियों ने उन महिलाओं में से एक विमला देवी से पूछताछ करना करना शुरू कर दिया।
…और गुमला के रायडीह ब्लॉक में रहती थी
उन दोनों युवती में से एक की उम्र 26 वर्ष है और दूसरी की 22 साल. दोनों ही महिलाएं अनाथ हैं। विमला देवी ने सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि ’26 वर्षीय महिला नेत्रहीन है और उसने कक्षा 11वीं तक पढ़ाई की है। वह महिला एक नागपुरी गायिका है और गुमला के रायडीह ब्लॉक में रहती थी। कई सालों पहले एक व्यक्ति के साथ उसकी शादी हुई थी और दोनों ने एक बेटी को जन्म दिया था।
ये भी पढ़ें -बदायूं गैंगरेपः मुख्य आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कहा- मृतका से थे संबंध, यूं हुई मौत
विमला देवी ने आगे कहा कि ‘साल 2012 में उस महिला के पति की मृत्यु हो गई, जिसके बाद वह एक किराए के मकान में रहने लगी. इस दौरान महिला की दूसरी आंख भी खराब हो गई। बाद में एक शादी समारोह में वह महिला 22 वर्षीय विमला देवी से मिली और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
मकान में पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रही हैं…
विमला ने बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से साल 2012 में ही घाघरा ब्लॉक के हप्पामुनी मंदिर में एक पुजारी की मौजूदगी में शादी कर ली। उन्होंने आगे कहा कि वे दोनों गुमला शहर के बारिक मुहल्ला इलाके में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह एक साथ रह रही हैं और अपने जीवन में बहुत खुश हैं।
विमला देवी ने अधिकारियों से खुद को बच्ची की माता और 26 साल की महिला को पिता के रूप में रजिस्टर्ड करने को कहा है. अधिकारियों ने भी उनके बच्चे के आधार कार्ड के लिए उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया है और उन्हें गुमला नगर परिषद में वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेज दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :