27 सालों से इस वजह से पूरी दुनिया में मनाया जा रहा हैं ‘विकलांगता दिवस’, जरुर देखें इस साल का विषय

विश्व भर में आज के दिन को ‘विकलांगता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. दरअसल, पिछले 27 सालों से इस दिन को विकलांगता दिवस की पहचान मिली हुई है. विकलांगता का अर्थ ये बिल्कुल नहीं होता कि वो किसी तरीके से कमजोर है. आम लोगों की तुलना उनमें अधिक आत्मबल और इच्छा शक्ति होती है.

संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने 1981 को ”विकलांग व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष” घोषित किया था. इसके बाद राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग लोगों के लिए पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिए एक योजना का निर्माण किया गया.

विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय उत्सव के लिए ”पूर्ण सहभागिता और समानता” की थीम का चुनाव किया गया था. इस थीम के तहत समाज में विकलांगों को बराबरी के अवसर, उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि पर ध्यान केंद्रित किया गया था.

Related Articles

Back to top button