फिरोजाबाद : खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में बरामद किया चावल

खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक मकान से बड़ी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया है। टीम को देख मौके से सभी भाग गए। अधिकारी मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी कुमारी को मुखबिर ने टूंडला क्षेत्र में सरकारी चावल की कालाबाजारी किए जाने की जानकारी दी, उन्होंने गोल्डल सिटी स्थित सीमा देवी पत्नी विशाल सिंह के मकान पर छापा मारा। टीम को देखकर मकान से कैंटर में चावल लाद रहे मजदूर मौके से भाग गए। टीम काे मकान से करीब 300 कुंतल से अधिक चावल मिला है। जिसे बाहर भेजने के लिए गाड़ी में लादा जा रहा था। टीम को देख चावल स्वामी व मजदूर मौके से भाग गए।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चावल की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मकान होमगार्ड विशाल सिंह की पत्नी सीमा देवी के नाम है। विशाल सिंह ने बताया कि उन्होंने करीब छह माह पूर्व मकान दयाकिशन पुत्र सियाराम दीक्षित निवासी गांव चुल्हावली को किराए पर दिया था। वह अहाता शोभाराम लाइनपार में रहते हैं। पूर्ति निरीक्षक राजवीर सिंह का कहना है कि मौके से 705 बोरियां चावल बरामद हुई हैं एक बोरी में करीब 60 किलो चावल है।

रिपोर्ट :- बृजेश राठौर

Related Articles

Back to top button