पांच बार आईपीएल की ट्राफी अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की इस बार हो सकती है ऐसी प्लेइंग XI

डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फरवरी में हुई इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) समेत सात खिलाड़ियों को खरीद चुकी है. लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन पेसर हैं और वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.

आईपीएल के मुकाबले सिर्फ 6 शहरों में होने वाला है. दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई कोलकाता में होने वाले हैं. चेन्नई के मैदान पर 10 मैच होने वाले हैं. कोलकाता के मैदान पर भी 10 मैच होंगे. बैंगलोर में भी इंडियन प्रीमियर लीग के 10 मुकाबले खेले जाने हैं. मुंबई में भी आईपीएल के 10 मुकाबलों की मेजबानी मिली है. इसे अलावा दिल्ली अहमदाबाद के मैदान पर 8-8 मैच होने वाले है. कुल 56 लीग मुकाबले इन स्टेडियम में होने वाले हैं लेकिन प्लेऑफ 4 मुकाबलों के लिए अहमदाबाद में होने वाले हैं.

2021 के लिए मुंबई इंडियंस की फुल स्क्वॉयड: रोहित शर्मा, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, मार्को जेन्सन, युद्धवीर सिंह, जेम्स नीशम और अर्जुन तेंदुलकर.

Related Articles

Back to top button