गंगा स्नान के दौरान डूबे पांच श्रद्धालु दो की मौत,तीन की तलाश जारी

गंगा के पानी में तलाश शुरू कर दी ।जिसमें दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं ।वही अन्य तीन युवकों की तलाश में पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अलीगढ़ : के थाना दादों क्षेत्र के सांकरा गंगाघाट पर जनपद बदायूं से गंगा स्नान को आए पांच युवक गंगा में डूब गए ।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों और नाव द्वारा युवकों कि गंगा के पानी में तलाश शुरू कर दी ।जिसमें दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं ।वही अन्य तीन युवकों की तलाश में पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जनपद बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कैरई सेरई निवासी 1 दर्जन से अधिक युवक गुरुवार को गंगा दशहरा पर्व पर दादो क्षेत्र के सांकरा गरा गंगा घाट पर गंगा स्नान के लिए आए थे ।गंगा स्नान के दौरान प्रमोद, हरीसिंह ,विष्णु ,राजकुमार, तुलसी गंगा के पानी में आगे बढ़ गए और एक गड्ढे में डूब गए।

युवकों की तलाश शुरू

युवकों को डूबता देख उनके साथियों और गंगा घाट पर आए अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचाया ।तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोताखोरों को गंगा में उतारने के साथ नाव द्वारा युवकों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें गोताखोरों ने प्रमोद और हरी सिंह को बाहर निकाला ओर दोनों को उपचार के लिए छर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस और गोताखोरों द्वारा गंगा में डूबे अन्य तीन युवकों की तलाश जा रही है।

रिपोर्ट -ख़ालिक़ अंसारी अलीगढ़

Related Articles

Back to top button