यूपी के लाल को सलाम : बुलंदशहर के कर्नल आशुतोष शर्मा सहित पांच वीर जवान अतांकियों के मुठभेड़ में हुए शहीद
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर हंदवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ अभियान में कर्नल और मेजर समेत भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। कश्मीर घाटी के हंदवाड़ा में चल रही इस मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने भी आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि सेना ने बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने के लिए अभियान चलाया। शहीद हुए सैन्य अफसर सुरक्षाकर्मियों की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
कर्नल आशुतोष शर्मा को दो बार उनकी बहादुरी के लिए सेना मैडल प्रदान किया गया है। वह कश्मीर घाटी में बतौर मेजर भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग आफिसर कर्नल आशुतोष ने एक बार उत्तरी कश्मीर में ग्रेनेड हमला करने आए आतंकी के बिल्कुल नजदीक से मार गिराया था। उस आतंकी ने अपने कपड़ों में ग्रेनेड छिपा रखा था। कर्नल आशुतोष खुद अपने जवानों के एक दस्ते के साथ सड़क पर मौजूद थे। उन्होंने आतंकी को जैसे ही ग्रेनेड निकाल फेंकने का प्रयास करते देखा,उन्होंने चीते की फर्ती दिखाते हुए उसेमार गिराया था। उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर के रहने वाले शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा उनकी 12 वर्षीय बेटी है।
भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल, मेजर और दो जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी मुठभेड़ में शहीद हुए है।
बुलंदशहर: हंदवाड़ा में शहीद हुए बुलंदशहर के मूल निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा। बुलंदशहर के इलना परवान गांव के मूल निवासी हैं शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा ।
15 साल पहले बुलंदशहर छोड़ जयपुर में शिफ्ट हो गया था शहीद कर्नल का परिवार। शहीद कर्नल ने बुलंदशहर नगर में स्थित DAV इंटर कॉलेज से की थी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई।
बुलंदशहर में बीता है शहीद कर्नल का बचपन। हाल में जयपुर में रहता है शहीद कर्नल का परिवार।
अतांकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए यूपी के लाल कर्नल आशुतोष शर्मा सहित पांचों वीरों को द यूपी खबर की टीम श्रद्धांजलि अर्पित की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :