बदलते मौसम में खुद को रखना हैं फिट और हेल्थी तो ये टिप्स आपके लिए हैं बेस्ट
fit and healthy in the changing season These tips are best:-मानसून के मौसम में जहां खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखना वैसे ही चुनौतीपूर्ण होता है.
fit and healthy in the changing season These tips are best:-
- उस पर इस साल कोरोना ने स्वास्थ्य के लिए बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.
- ऐसे में खुद को सेहतमंद बनाए रखने,
- बैक्टीरिया आदि के संक्रमण से बचाने और इम्युनिटी को मजबूत रखने के लिए
- सही डाइट लेना बहुत जरूरी है.
गर्म पानी पीने की आदत बनाएं-
- सुबह उठकर गर्म पानी पीने की आदत आपको लंबे समय तक स्वस्थ रख सकती है.
- गले में होने वाले बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाती है.
- आपका मोटाबॉलिज्म तेज होता है.
- गर्म पानी से शरीर की चर्बी धीरे धीरे पिघलने लगती है.
- और आप पतले भी हो जाते हो.
3-4 दिन बाद भाप जरूर लें-
- अगर आपको गले में खराश या किसी और तरह की परेशानी है तो
- आपको भाप जरूर लेनी चाहिए.
- भाप लेने से फेफड़ों में जमा बलगम बाहर आ जाता है.
- इसके अलावा सर्दी खांसी में भी भाप लेने से बहुत आराम मिलता है.
- आप चाहें तो भाप लेते वक्त पानी में अजवाइन भी डाल सकते हैं.
लंबी सांस लेने की कोशिश करें-
- आपके स्वास्थ्य का संबंध सांस से है.
- आप जितनी गहरी सांस लेंगे आपके शरीर में उतना ऑक्सीजन जाएगा.
- भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिलने से फेफड़ों और शरीर के बाकी सभी अंग स्वस्थ रहेंगे.
- इसलिए आपको लंबी-लंबी गहरी सांस लेने की आदत बना लेनी चाहिए.
- आप चाहें तो इसके लिए योग का सहारा ले सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :